Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Russia Ukranie War: अमेरिका में यूक्रेन को लंबी दूरी वाले हथियार देने पर विचार


वाशिंगटन, । यूक्रेन को अमेरिका से 20 अरब डालर (करीब 1.55 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा के हथियार दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। यूक्रेन इस धनराशि से लंबी दूरी तक मार करने वाले संवेदनशील हथियार चाहता है। अमेरिका भी रूस को सबक सिखाने के लिए यूक्रेन को यह हथियार देने पर विचार कर रहा है। लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने सरकार को तनाव बढ़ने की आशंका से आगाह किया है। कहा है कि रूसी सीमा के भीतर हमला होने से स्थिति बिगड़ सकती है और युद्ध अप्रत्याशित रूप से भड़क सकता है।

रूस पर हमला हुआ तो स्थिति बहुत बिगड़ जाएगी : लावरोव

रूस ने भी लंबी दूरी के हथियारों को लेकर पश्चिमी देशों को चेतावनी दी है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई लावरोव ने पश्चिमी देशों को लंबी दूरी की मार करने वाले हथियार यूक्रेन को देने की योजना पर आगाह किया है। कहा है कि उन हथियारों का इस्तेमाल रूस पर हमले के लिए हुआ तो स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ जाएगी। बाइडन प्रशासन यूक्रेन को एम 142 हाई मोबिलिटी आर्टिलरी राकेट सिस्टम (एचआइएमएआरएस) देने पर विचार कर रहा है, जिसकी मारक क्षमता सैकड़ों किलोमीटर होती है।