Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

Ryan Grantham मां को सिर में गोली मारने के बाद कनाडा के पीएम का करना चाहता था मर्डर, मिली उम्रकैद की सजा


नई दिल्ली, : हॉलीवुड एक्टर रायन ग्रथम को कोर्ट में आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैl 24 वर्ष के अभिनेता ने अपनी मां को सिर में गोली मारी थी, जब वह पियानो बजा रही थीl खास बात यह है कि वह कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को भी गोली मारना चाहता थाl

रायन ग्रथम ने मार्च 2020 में अपनी मां का मर्डर कर दिया था

हॉलीवुड एक्टर रायन ग्रथम ने कई फिल्मों में काम किया हैl इनमें रिवरडेल और डायरी आफ ए विंपी किड शामिल हैl रायन ग्रथम ने मार्च 2020 में अपनी मां का मर्डर कर दिया थाl खबरों के अनुसार कोर्ट ने न सिर्फ सजा सुनाई है बल्कि आजीवन फायर अलार्म रखने पर भी प्रतिबंध लगा दिया हैl उन्हें 20 सितंबर को सजा सुनाई गई हैl

रायन ग्रथम को सजा ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई है

सीबीसी न्यूज के अनुसार रायन ग्रथम को दोषी पाया गया हैl उन पर सेकंड डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया थाl सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार रायन को दोषी पाया गया है कि उन्होंने अपनी मां बरबरा वेट की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह पियानो बजा रही थीl यह सजा ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई हैl

रायन ग्रथम कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की भी हत्या करना चाहता था

इसके पहले यह भी खबर आई थी कि रायन कनाडा के प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो की भी हत्या करना चाहता थाl यह रायन के पुलिस को दिए बयानों और उनके प्राइवेट जनरल से पता चला हैl उन पर शुरुआत में फर्स्ट डिग्री मर्डर का चार्ज लगाया गया थाl हालांकि उन्हें सेकंड डिग्री मर्डर चार्ज में सजा हुई हैl इसके पहले यह भी खबर थी कि रायन ग्रथम एक यूनिवर्सिटी में मास किलिंग करना चाहता थाl उनकी बहन ने भी कोर्ट में गवाही दी है कि उनका भाई एक खतरनाक आदमी हैl