- एथेंस, । भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंच गए हैं। भारतीय विदेश मंत्री का स्वागत उनके समकक्ष निकोस डेंडियास ने किया। ग्रीस में वह द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ वह मंत्री स्तरीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। भारतीय विदेश मंत्री का यह दौरा काफी ऐतिहासिक है, क्यों कि 18 वर्ष बाद किसी विदेश मंत्री का यह ग्रीस दौरा है।
2003 के बाद यानी 18 वर्ष बाद भारत से विदेश मंत्री के स्तर पर ग्रीस की पहली यात्रा
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश मंत्री ग्रीस के साथ इटली की भी यात्रा करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि 25 और 26 जून को उनकी ग्रीस यात्रा द्विपक्षीय होगी। ग्रीस में अपने समकक्ष के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। इसके अतिरिक्त वह अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2003 के बाद यानी 18 वर्ष बाद भारत से विदेश मंत्री के स्तर पर ग्रीस की पहली यात्रा है। ग्रीस के बाद विदेश मंत्री इटली जाएंगे। इटली में वह जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्री स्तरीय और विकास मंत्री स्तरीय बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।