पटना

सासाराम: बारिश से जल मग्न हुआ शहर


मंदिर में भी घुसा बारिश और नाली का पानी 

सासाराम (आससे)। शुक्रवार की शाम हुई बारिश ने पूरे शहर को जल मग्न कर दिया। बरसात पुर्व नाले की सफाई नही कराने से शहर के सभी बडे छोटे नाला जाम है। जिससे जल निकासी अवरूद्ध हो गयी है और बारिश होते ही पानी मुहल्ले और बाजार में भर जाता है। बारिश से शहर के मुख्य बाजार धर्मशाला रोड चौखंडी, गोला बाजार मे घुटने भर पानी जमा हो गया। बारिश का पानी दर्जनो दूकानो मे घुस गया और उसमे रखे समान पूरी तरह भींग गये। जिससे दूकानदारो को लाखो का नुकसान हुआ।

धर्मशाला रोड स्थित शंकर मंदिर मे भी लगभग तीन फुट से अधिक पानी घुस गया। पूरी तरह से सड़क पानी मे डुब गयी, मछली मंडी और अड्डा रोड, डिलीया, पंजाबी मुहल्ला, परम नगर सहित क़ई मुहल्ले की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गया। शनिवार को भी सड़कें डुबी रही। जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से अवरूद्ध हो गयी है। नगर परिषद कार्यालय भी डुब गया और उसमे भी घुटने भर पानी जमा हो गया।

शहर में चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा, बाढ जैसा नजारा नजर आया। आमजन घरो में कैद होने को मजबूर हो गये। दर्जनो घरों में भी पानी घुस गया और घर के समान पूरी तरह भींग गये।  आमजन को भी इसके कारण भारी क्षती हुई है। सभी ने इसके लिय नगर परिषद को दोषी ठहराया।

समाजसेवी नवल किशोर राय उर्फ धनजी राय ने कहा बरसात पुर्व नगर परिषद द्वारा कोई तैयारी नही की गयी ना ही नाले की उड़ाही करायी गयी। नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद की लापरवाही, कार्य के प्रति उदासीनता, हठधर्मी और नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी  और नगर परिषद बोर्ड की आपसी ताना तानी ने शहर को डुबो दिया। अभी तो बरसात पूरा बाकी है। जब-जब बारिश होगी शहर जलमग्न हो जायेगा।