Latest News खेल

SA vs Ind 1st Test Match: भारत जीत से अब 3 विकेट दूर, सिराज-शमी ने कराई वापसी


नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। SA vs Ind 1st Test Match Live: भारत और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने इस मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे। खेल के पांचवें दिन खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में 60.1 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं। 

प्रोटियाज की दूसरी पारी, कप्तान डीन एल्गर का अर्धशतक

भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने दूसरी पारी में मेजबान को पहला झटका दिया और एडन मार्करम को एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कीगेन पीटरसन को सिराज ने 17 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच करवाया। जसप्रीत बुमराह ने वान डेर डुसेन 11 रन पर क्लीन बोल्ड किया इसके बाद नाइट वाचमैन के रूप में आए केशव महाराज को भी 8 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इस टीम के कप्तान एल्गर खतरनाक नजर आ रहे थे, लेकिन बुमराह ने उन्हें 77 रन पर पगबाधा आउट करके टीम को बड़ी राहत पहुंचाई।

भारत को छठवीं सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई, जब उन्होंने क्विंटन डिकाक 28 गेंदों में 21 रन बनाकर बोल्ड हो गए। जल्द ही मोहम्मद शमी ने भारत को सातवीं सफलता दिलाने का काम किया। शमी ने वियान मुल्डर को 1 रन के निजी स्कोर पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।