दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। शनिवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस निर्णायक मैच में भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम खिताब के लिए टकराएंगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है तो दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका भी विजयी रथ पर सवार है। ऐसे में बारबाडोस के मैदान पर किसी एक टीम को हार का मुंह देखना पड़ेगा।
टीम इंडिया ने पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, वहीं प्रोटियाज टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल कब और कहां खेला जाएगा। फैंस इसका सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 29 जून को खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7:30 पर होगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रॉडकास्ट राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर फैंस फाइनल का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध है। इसके अलावा आप दैनिक जागरण पर मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।