Latest News खेल

SA W vs AUS W Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता टॉस, पहले करेगी बल्लेबाजी


नई दिल्ली, : आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम को यह मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। टॉस का समय शाम 6:00 बजे का है। 14 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने छठे खिताब से मजह एक कदम की दूरी पर है।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड खराब है। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें 6 में साउथ अफ्रीका को हार झेलनी पड़ी है। 3 मैच रद्द हो गए हैं। केपटाउन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। साउथ अफ्रीका के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना किसी भी तरह से आसान नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड पांच बार का चैंपियन है और लगातार सातवीं बार फाइनल में पहुंचा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन क्रिकेट खेला है। साउथ अफ्रीका पिछले साल वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। अब उसने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। केपटाउन पर साउथ अफ्रीका का सक्सेस रेट 62.5% है।

  • 06:30 PM, 26 Feb 2023

    SA W vs AUS W Final Live Score: राष्ट्रगान के बाद दोनों टीमें फील्ड पर

    राष्ट्रगान के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैदान पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका टीम ने अपनी फील्ड सजा दी है।

  • 06:04 PM, 26 Feb 2023

    SA W vs AUS W Final Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता। कप्तान मेग लैनिंग ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

  • 05:41 PM, 26 Feb 2023

    SA W vs AUS W Final Live Score: पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है साउथ अफ्रीका

    साउथ अफ्रीका पिछले साल वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। अब उसने आईसीसी की किसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहली बार जगह बनाई है। केपटाउन पर साउथ अफ्रीका का सक्सेस रेट 62.5% है।

  • 05:31 PM, 26 Feb 2023

    SA W vs AUS W Final: ऑस्ट्रेलिया से टी20 में कभी नहीं जीता साउथ अफ्रीका

    टी20I में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से कभी भी जीत नहीं सका है। दोनों टीम के बीच 9 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 6 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है, जबकि 3 मैच रद्द हो गए हैं।

  • 05:17 PM, 26 Feb 2023

    SA W vs AUS W Final Live Score: संभावित प्लेइंग इलेवन

     साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन: लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मारिज़ैन कैप, सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा

    ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन