- नई दिल्ली: आज पूरी दुनिया मदर्स डे (Mothers Day) मना रही है. ये खास दिन हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस दिन लोग अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हैं. भारतीय टीम (Indian Team) के भी कई खिलाड़ियों ने इसी बीच अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की है.
सचिन समेत कई दिग्गजों ने मनाया मदर्स डे
मदर्स डे (Mothers Day) पर भारतीय टीम के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है. दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद सहवाग, शिखर धवन, सुरेश रैना और कई और खिलाड़ियों ने शानदार पोस्ट शेयर कर लोगों को मदर्स डे की बधाई दी है.
इन सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करने के साथ प्यारे-प्यारे मैसेज भी लिखे हैं. इस बीच वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने तो एक बहुत ही अच्छी कविता लिखी है. लोग इन फोटोज पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.