नई दिल्ली, : ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में सरकारी नौकरी या सेल भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारत सरकारी की महारत्न कंपनियों में से एक स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) द्वारा राउरकेला स्टील प्लांट में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। कंपनी के एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव कटेगरी के कुल 333 पदों पर भर्ती के चल रही आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 30 सितंबर 2022 को समाप्त होने जा रही है। सेल द्वारा राउरकेला स्टील प्लांट में इन पदों के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो 6 सितंबर को ओपेन की गई थी।
SAIL Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
ऐसे में आवेदन के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे सेल के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, sailcareers.com पर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 700 या 500 या 300 रुपये शुल्क (पदों के अनुसार अलग-अलग) का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी के साथ-साथ शुल्क भुगतान की ई-रशीद और रजिस्ट्रेशन स्लिप की भी सॉफ्ट कॉपियों को डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए।
SAIL Recruitment 2022: जानें योग्यता मानदंड
सेल द्वारा राउरकेला स्टील प्लांट में भर्ती के लिए विज्ञापित पदों में से अटेंडेंट-कम-टेक्निशियन (ट्रेनी), माइनिंग मेट, फायरमैन-कम-फायर इंजन ड्राइवर (ट्रेनी) और ऑपरेटर-कम-टेक्निशियन (ट्रेनी) पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में तकनीकी/व्यावसायिक योग्यता या न्यूनतम निर्धारित वर्षों का अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2022 को 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य पदों के लिए योग्यता मानदंड हेतु भर्ती अधिसूचना देखें।