Latest News नयी दिल्ली मनोरंजन महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Salman Khan Death Threat : मुंबई पुलिस का खुलासा, यूके के नंबर से भेजा गया था धमकी भरा ईमेल


नई दिल्ली, : सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी दी गई थी। अब मुंबई पुलिस ने इस पर खुलासा किया है कि यूके के एक मोबाइल नंबर से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था। गौरतलब है कि सलमान खान को धमकी मिलने के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू की थी। पिछले सप्ताह सलमान खान के पर्सनल असिस्टेंट जोर्ड़ी पटेल को एक ईमेल भेजा गया था। 

सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी

सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद सलमान खान के खास दोस्त प्रशांत गुंजलकर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जोर्ड़ी पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा ईमेल देखा है।

प्रशांत गुंजलकर ने पुलिस से कहा है, ‘मैंने धमकी भरा ईमेल देखा है’

इस बारे में बताते हुए प्रशांत गुंजलकर ने पुलिस शिकायत में कहा है, ‘मैं सलमान खान के घर और ऑफिस जाते रहता हूं। शनिवार को मैं उनके ऑफिस में था, जब मैंने पटेल के इनबॉक्स में धमकी भरा ईमेल देखा। धमकी भरे मेल में कहा गया है- गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू देख ही लिया होगा उसने शायद, नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दियो फेस टू फेस करना हो तो वह बता दियो अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।’ प्रशांत गुंजलकर ने यह सारी बातें अपनी शिकायत में बताई है।

लॉरेंस बिश्नोई, गोल्ड ब्रार और रोहित गर्ग के खिलाफ FIR दर्ज की गई है

इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई, गोल्ड ब्रार और रोहित गर्ग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। माना जाता है कि इस तीनों ने ही सलमान खान के ऑफिस में धमकी भरा ई-मेल भेजा है। धमकी मिलने के बाद सलमान खान के बांद्रा घर के बाहर सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। यह भी खबर है कि सलमान खान का कोलकाता में होने वाला शो कैंसिल कर दिया गया है। जबकि, ऑर्गेनाइजर का कहना है कि सलमान खान मई और जून में कोलकाता में परफॉर्म करते नजर आएंगे।