News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Sambhu Border: शंभू बॉर्डर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, पंजाब व हरियाणा को यथास्थिति बनाए रखने के दिए निर्देश


  • किसान आंदोलन 2.0 के तहत दिल्ली कूच करने की कोशिश में जुटे किसान संगठनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। उन्होंने शंभू बॉर्डर पर पंजाब व हरियाणा को यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एक स्वतंत्र समिति के गठन का भी प्रस्ताव रखा है जो प्रदर्शनकारियों से संपर्क कर उनकी मांगों का समाधान ढूंढेगी।
Sambhu Border: शंभू बॉर्डर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, पंजाब व हरियाणा को यथास्थिति बनाए रखने के दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब व हरियाणा को यथास्थिति बनाए रखने के दिए निर्देश।

पीटीआई, पटियाला। किसानों और सरकार के बीच विश्वास की कमी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक स्वतंत्र समिति के गठन का प्रस्ताव रखा, जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। जो प्रदर्शनकारियों से संपर्क कर उनकी मांगों का समाधान ढूंढ़ेंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार को शंभू बॉर्डर पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश जारी किया है।