News TOP STORIES खेल नयी दिल्ली राष्ट्रीय

Tokyo Olympics 2020: राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं,


  • टोक्यो ओलिंपिक 2020 का आगाज आज से हो चुका है. कोरोना काल में तमाम एहतियात को बरतते हुए टोक्यो ने खेलों के इस महाकुंभ को आयोजित किया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा को टोक्यो ओलिंपक से सफल आयजोन के लिए शुभकामनाएं दी है. भारत ने आज से टोक्यो ओलिंपिक में अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. देश की ओर इस बार 125 खिलाड़ियों का दल ओलिंपक में भाग लेने टोक्यो पहुंचा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा – ‘पूरे देश की आशाएं और प्रार्थनाएं Tokyo Olympics में भारतीय दल के साथ हैं. मैं सभी भारतीयों की ओर से आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं. मुझे विश्वास है कि आप सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, ख्याति प्राप्त करेंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे.’

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के पीएम को ओलिंपिक के आयोजन के लिए शुभकानाएं देते हुए लिखा कि टोक्यो सबसे बेहतरीन ओलंपिक तथा पैरालिंपिक. हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के अविश्वसनीय प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.