कोलकाता। संदेशखाली मामले पर बंगाल में ममता सरकार के खिलाफ भाजपा ने हल्ला बोल दिया है। भाजपा विधायकों विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। बता दें कि सत्तारूढ़ टीएमसी नेताओं द्वारा स्थानीय लोगों पर कथित अत्याचार करने के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ।
ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना
संदेशखाली मामले पर ममता बनर्जी ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि इस मामले पर हमने कार्रवाई की है। वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग नकाब पहनकर बयान दे रहे हैं। वहीं संदेशखाली आरएसएस का बंकर बन चुका है।
बीजेपी ने सदन से किया वॉकआउट
भाजपा के मुख्य सचेतक मनोज तिग्गा के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बयान की मांग की है। स्पीकर बिमान बंदोपाध्याय ने उनसे व्यवस्था बनाए रखने को कहा। इसके बाद बीजेपी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और वॉकआउट कर दिया।
क्या हैं मामला?
पंश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव की महिलाओं ने टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। महिलाएं लगातार नेता और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रही हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा लगातार ममता सरकार पर निशाना साध रही है।
इस मामले के ताजा अपडेट्स
-
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली घटना को लेकर पूर्व बर्धमान में विरोध प्रदर्शन किया।
#WATCH | West Bengal: BJP workers hold protest in Purba Bardhaman over the Sandeshkhali incident. pic.twitter.com/HbyYTJ2k4K — ANI (@ANI) February 15, 2024
- सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिए राज्य महिला आयोग को संदेशखाली भेज दिया है। जो कोई इस मामले में दोषी है, उसे बख्शा नहीं जाएगा
- बंगाल विधानसभा से निलंबित किए जाने पर विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “एक पुलिस अधिकारी (अमीन उल नामक) ने मुझे अपने जूते से मारा। उन्होंने विपक्ष के नेता के साथ ऐसा किया। मैं थोड़ी देर के लिए विरोध करूंगा और अगर उन्होंने अपने फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया, मैं हाई कोर्ट जाऊंगा।”
- सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा,”एक साधारण डीएसपी ने चार बार के विधायक, पूर्व मंत्री, एलओपी, दो बार के सांसद और तीन बार के पार्षद को लात मार दी। यह किस तरह का व्यवहार है।”
- बंगाल विधानसभा में इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम ममता ने कहा कि हमने कभी भी अन्याय का समर्थन नहीं किया है। ममता बनर्जी ने कहा कि इस मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
- पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी समेत कई भाजपा नेता संदेशखाली जाने के लिए निकल चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमारा मिशन उस जगह (संदेशखाली) जाना और गिरफ्तार किए गए लोगों के परिवार के सदस्यों से मिलना है। हम उनके व्यवहार के अनुसार जवाब देंगे। लेकिन हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं।”
#WATCH | West Bengal Opposition leader Suvendu Adhikari says, “Our mission is to go to that place (Sandeshkhali) and to meet the family members of those arrested. We will reply according to their behaviour. But we are law-abiding people…” pic.twitter.com/D7eI5PaXT5
— ANI (@ANI) February 15, 2024
- संदेशखाली घटना को लेकर सिलीगुड़ी में विरोध प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
#WATCH | West Bengal: Scuffle breaks out between police and BJP workers holding a protest in Siliguri over the Sandeshkhali incident. pic.twitter.com/eUNfJO0WnY
— ANI (@ANI) February 15, 2024
- संदेशखाली मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और टीएमसी नेता शाजहां शेख और उसके करीबियों की गिरफ्तारी की मांग की है।