Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

SBI, PNB और IDBI बैंक ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज,


नई दिल्ली, । SBI PNB and IDBI FD New Interest Rate: देश के तीन सबसे बड़े बैंकों ने फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान कियाय है। मतलब अगर आपने बैंक में एक निश्चत समय के लिए पैसों को फिक्स्ड डिपॉजिट किया है, तो ज्यादा ब्जाय दर ऑफर की जाएगी। एसबीआई और पीएनबी की नई ब्याज दरें देशभर में 14 जून 2022 से लागू हो जाएंगी। जबकि आईडीबीआई की नई ब्याज दर 15 जून 2022 यानी आज से लागू होगी।

एसबीआई ने किया ब्याज दरों में बदलाव 

एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दर में 0.15 से लेकर 0.20 फीसद की बढ़ोतरी की है। एसबीआई के मुताबिक 2 करोड़ रुपये से कम और 211 दिन से लेकर 3 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। मतलब 7 दिन से लेकर 210 दिनों तक की एफडी पर ब्याज दर पहले की तरह रहेगा। जबकि 211 दिनों से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर ब्याज दर में 0.20 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। वही 2 साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज दर में 0.15 फीसद का इजाफा किया गया है। साथ ही 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी की भी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।