Latest News पटना बिहार

राहुल गांधी को ईडी के समन से कई नेताओं को लग रहा बड़ा डर, लालू यादव की पार्टी ने खोला इसका राज


पटना। नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी से केवल कांग्रेस ही नहीं दूसरे विपक्षी दलों में भी गुस्‍सा है। इसके पीछे असली वजह अब लालू यादव के करीबी नेता और राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताई है। दरअसल, इस कार्रवाई के बाद सभी विपक्षी पार्टियों को एक डर सताने लगा है। बिहार के प्रमुख विपक्षी दल राष्‍ट्रीय जनता दल ने इस मसले पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को कहा कि सिर्फ कांग्रेस नहीं संपूर्ण विपक्ष केंद्र की जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।

 

शिवानंद बोले- प्रताड़‍ित करने के लिए हो रहा ईडी का इस्‍तेमाल 

शिवानंद ने कहा कि कांग्रेस सही मान रही है कि राहुल गांधी को प्रताडि़त करने के लिए उनके विरूद्ध ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसलिए इसके विरुद्ध वह जमकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के मुख्यमंत्री तक  विरोध पर हिरासत में लिए गए।