Latest News राजस्थान

Schools Reopening: इस राज्य में 2 अगस्त से खुलेंगे सभी स्‍कूल,


  • कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काम होते ही कई राज्यों ने स्कूल खोलने की तैयारी हो गई है। वहीं राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान 2 अगस्त से खोलने का फैसला लिया है। इसके लिए गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सैद्धांतिक सहमति दी गई है। इस बैठक के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में गुरूवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। इसमें स्कूलों के लिए कम्प्यूटर अनुदेशकों की नियमित भर्ती करने और राजस्थान जन आधार प्राधिकरण नियम-2021 के अनुमोदन तथा विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इन राज्यों ने भी लिया स्कूल खोलने का फैसला

राजस्थान के अलावा पंजाब और ओडिशा ने भी स्कूलों को आने वाले दिनों में फिर से खोलने का फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश की सरकार ने भी बारी-बारी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश में पहले 2 अगस्त से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य रहेगा।