- घरेलू शेयर बाजार में लगातार सातवें सत्र में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 62 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं निफ्टी भी 18,600 के पार पहली बार पहुंच गई है. इंट्राडे (मंगलवार 19 अक्टूबर 2021) में सेंसेक्स ने 62,159.78 निफ्टी ने 18,604.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है. शेयर मार्केट में आई तेजी कितनी टिकाऊ है. साथ ही आने वाले समय में कितनी तेजी देखने को मिल सकती है इन सब सवालों का जवाब इस रिपोर्ट में ढूंढने की कोशिश करेंगे. जानकारों का कहना है कि मौजूदा समय में निवेशकों का रुझान कुछ सेक्टर्स पर ज्यादा है. यही वजह है कि इन सेक्टर्स में आई तेजी के चलते बाजार हर दिन नई ऊंचाई को छू रहा है.
बाजार में आई तेजी की बड़ी वजहें
टेक्नोलॉजी शेयरों में हो रही है खरीदारी
जानकार कहते हैं कि निवेशक टेक्नोलॉजी शेयरों में खूब निवेश कर रहे हैं. आंकड़ों को देखें तो सोमवार को आईटी इंडेक्स में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी को मिली है. इंफोसिस माइंडट्री जैसी कंपनियों के बेहतरीन रिजल्ट डॉलर में मजबूती की वजह से इन कंपनियों के शेयरों में खरीदारी में इजाफा हुआ है.
बेस मेटल्स में आई तेजी का असर
बेस मेटल्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं यही वजह है कि शेयर बाजार में भी इनसे जुड़ी कंपनियों के स्टॉक में बंपर तेजी देखने को मिल रही है. हिंदुस्तान कॉपर, वेदांता हिंदुस्तान जिंक जैसे शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. साथ ही टाटा स्टील, हिंडाल्को सेल जैसे मेटल शेयरों में भी अच्छी खासी तेजी दर्ज की जा रही है.