Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Services PMI: अप्रैल में सर्विस सेक्‍टर का शानदार प्रदर्शन, 5 महीने में सबसे तेज


नई दिल्‍ली, । देश के सर्विस सेक्‍टर का प्रदर्शन अप्रैल में शानदार रहा है। 5 महीनों में अप्रैल में इसमें तेज डिमांड आई। नवंबर के बाद कंपनियों ने बड़े पैमाने पर भर्ती की। यह तब है जब महंगाई की दर उच्‍च बनी हुई है। S&P Global India Services Purchasing Managers’ Index अप्रैल में 57.9 हो गया जो मार्च में 53.6 पर था। यह नवंबर के बाद सबसे ज्‍यादा है।

S&P Global में इकोनॉमिक्‍स एसोसिएट डायरेक्‍टर पॉलियाना डी लिमा के मुताबिक रायटर्स के पोल में इसे 54 आंका गया था। 9 माह में देखें तो इंडेक्‍स 50 के ऊपर बना हुआ है। 2011-12 के बाद यह वित्‍त वर्ष अच्‍छा बना हुआ है। सेवा क्षेत्र के लिए पीएमआई डेटा ज्यादातर उत्साहजनक रहा। क्योंकि बढ़ती मांग से नए कारोबार और उत्पादन में वृद्धि हुई।