- नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी मैं नए भारत को जाति व्यवस्था के बंधन से मुक्त करने की बात करता हूं, तो मुझे उस दौरान युवाओं पर अटूट भरोसा होता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा बाबासाहेब के सपनों को पूरा करने की ताकत रखता है। पीएम ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों से भारत में खेलों को बढ़ावा देने और भाग लेने के लिए ईमानदारी से प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिभा की पहचान, प्रशिक्षण या चयन प्रक्रिया में हर जगह पारदर्शिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
मोदी कहते हैं, ‘आज भारत विश्व का सबसे युवा देश है। युवाओं के असीम सपने और अपेक्षाएं हैं। सरकार लगातार काम कर रही है ताकि वे अपनी ऊर्जा को सही क्षेत्र में लगा सकें।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हर काम पूरा करने के बाद चलो अब समय बचाएं, थोड़ा खेल लें, उसके बजाय आओ खेलें भी, खिलें भी- इस संकल्प के साथ हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं।’
पीएम मोदी (17 सितंबर) को 71 वर्ष के हो गए थे। उनके जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 20-दिवसीय सार्वजनिक कार्यक्रम ‘सेवा और समर्पण’ अभियान शुरू किया है। सार्वजनिक जीवन में उनके 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम 7 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसमें वह अवधि भी शामिल है जब उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था।