Latest News उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय लखनऊ

Shahjahanpur: ट्रांसपोर्ट मैनेजर को पोल से बांध दी ताल‍िबानी सजा, पीट-पीटकर ली जान


शाहजहांपुर, व्यापारी नेता व ट्रांसपोर्ट मालिक समेत सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मैनेजर की हत्या करने की बुधवार को प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। मैनेजर के पिता ने बिल्टी के नग गायब करने का फर्जी आरोप लगाकर पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस प्रकरण में देर रात कई जगह सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।

श‍िवम को लगाया था करंट

चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज मुहल्ला निवासी शिवम जौहरी उर्फ अंशुल अजीजगंज मुहल्ला स्थित सूरी ट्रांसपोर्ट पर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार रात उनकी सदर क्षेत्र के कटियाटोला मुहल्ला निवासी व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कोषाध्यक्ष नेता नीरज गुप्ता के कन्हैया हौजरी पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। अंशुल के पिता अधीश जौहरी ने चौक कोतवाली में नीरज गुप्ता, ट्रांसपोर्ट के मालिक बंकिम सूरी, कुनाल अरोरा, शिवम गुप्ता, नीरज गुप्ता का एकाउंटेंट, केशव व अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कराई। उन्होंने कहा कि मंगलवार को ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले बलमराम नाम के कर्मचारी ने शिवम के करंट लगने के बारे में बताया था।

 

मेड‍िकल कालेज में म‍िला था शव

राजकीय मेडिकल कालेज जाकर देखा तो वहां शिवम मृत अवस्था में मिले। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। अधीश जौहरी ने कहा कि व्यापारी नीरज गुप्ता का बिल्टी का नग कुछ दिन पहले गायब हो गया था। शिवम पर उन लोगों ने नग गायब करने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर पीट-पीटकर व प्रताड़ना देकर हत्या कर दी। पुलिस ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर ली।

सीसीटीवी में नहीं मिली रिकार्डिंग

पुलिस ने नीरज गुप्ता के प्रतिष्ठान पर जाकर रात में ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन वहां रिकार्डिंग नहीं मिली। रात में ही राजकीय मेडिकल कालेज में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिसमे कुछ लोग शिवम को वहां लाते दिखाई दे रहे हैं।

साजिश के तहत कोई फर्जी आरोप में फंसाना चाह रहा है। प्रतिष्ठान पर लगी लिफ्ट ठीक कराने का काम मंगलवार को चल रहा था। जिस वजह से बिजली के तार खुले पड़े थे। तारों पर शिवम का पैर पड़ने से करंट लग गया। सीसीटीवी खराब होने की वजह से रिकार्डिंग नहीं हो पा रही है। ठीक कराने के लिए इलेक्ट्रिशियन बुलाया था। आरोप निराधार है। नीरज गुप्ता, व्यापारी नेता एवं कन्हैया हौजरी के मालिक

तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत करा दी गई है। सीसीटीवी में रिकार्डिंग नहीं मिली है, इसकी जांच कराई जाएगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बीएस वीर कुमार, सीओ सिटी