- निवेशकों की संपत्ति में शुक्रवार के बंद भाव के बाद से 3 लाख 45 हजार 729 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे.
नई दिल्ली: आज बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स 558 प्वाइंट से अधिक तेजी के साथ 53,500 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 115 प्वाइंट की तेजी के साथ पहली बार 16,000 के पार गया है. निफ्टी इसी साल 5 फरवरी को 15,000 के स्तर पर पहुंचा था. पिछले सत्र में सेंसेक्स 363.79 प्वाइंट या 0.69 फीसदी चढ़ा था.
शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 238.95 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. निवेशकों की संपत्ति में शुक्रवार के बंद भाव के बाद से 3 लाख 45 हजार 729 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिन के कारोबार में सबसे अधिक लगभग चार फीसदी की बढ़त टाइटन में हुई. इसके अलावा सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे.
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़ा
कारोबारियों के सतर्क रुख के बीच भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे चढ़कर 74.30 के स्तर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 74.36 पर खुली, फिर तेजी के साथ 74.30 पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की बढ़त दर्शाता है.