Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार


नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले हैं। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 448.12 अंक या 0.68 प्रतिशत गिरकर 65,044.42 अंक और एनएसई निफ्टी 131.95 अंक या 0.68 प्रतिशक गिरकर 19,397 के नीचे था।

सुबह 9:30 बजे तक एनएसई पर 1256 शेयर बढ़त के साथ और 540 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एनएसई में एफएमसीजी इंडेक्स को छोड़कर बाकी के सभी इंडेक्स दबाव में कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में नेस्ले, एचयूएल, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, एनटीपीसी, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा महिंद्रा, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और सन फार्मा आदि के शेयर लाल निशान में बने हुए हैं।

दुनिया के बाजारों में बिकवाली

एशिया बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, सियोल और जकार्ता के बाजारों को 2.30 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई है। अमेरिका के बाजार मंगलवार के सत्र में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहां का मुख्य सूचकांक डॉओ जोन्स 1.29 प्रतिशत से ज्यादा फिसल गया था।

आरबीआई एमपीसी की बैठक

ब्याज दरों की समीक्षा के लिए होने वाली द्विमासिक आरबीआई की बैठक आज से शुरू हो गई है। इसके फैसलों का एलान शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से किया जाएगा। इस बार उम्मीद की जा रही है कि रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रह सकता है। मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक आरबीआई ने रेपो रेट को 2.5 प्रतिशत बढ़ाया था।