नई दिल्ली, । फरवरी 2022 में कुल इक्विटी बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) छह महीने के निचले स्तर 2,52,39,045.09 करोड़ रुपये पर आ गया है। हालांकि, फरवरी 2021 की तुलना में बाजार मूल्यांकन 25.68 प्रतिशत बढ़ा है, तब यह 2,00,81,095.73 करोड़ रुपये था। जनवरी 2022 में इक्विटी बाजार पूंजीकरण 2,64,41,207.18 करोड़ रुपये था। बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन नवंबर 2021 से लगातार बढ़ रहा था, सिर्फ फरवरी 2022 में गिरा है।
फरवरी 2022 के दौरान 10 सबसे सक्रिय प्रतिभूतियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, सिप्ला, टाटा पावर, अडानी विल्मर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), अडानी पावर, टाटा मोटर्स और इंफोसिस थीं। महीने के दौरान कुल बाजार पूंजीकरण में रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा 6.11 फीसदी रही, इसके बाद टीसीएस (5.15 फीसदी) और इंफोसिस (2.82 फीसदी) का स्थान रहा।