Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market: बजट से एक दिन पहले बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 117 अंक लुढ़का


नई दिल्ली। 23 जुलाई 2024 (मंगलवार) को चालू वित्त वर्ष के लिए बजट पेश होने वाला है। आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा। बजट से एक दिन पहले बाजार में गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले कारोबारी हफ्ते में शेयर मार्केट अपने उच्चतम स्तर पर पर ट्रेड कर रहे थे।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 301.36 अंक या 0.37 फीसदी की  गिरावट के साथ 80,303.29 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 117.70 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरकर 24,413.20 अंक पर ट्रेड कर रहा है।

वैश्विक बाजारों में कमजोर संकेतों की वजह से आज बाजार में गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में भी आई गिरावट का असर भी मार्केट पर पड़ा है।

इन शेयरों में आई तेजी

आज निफ्टी एक्सचेंज पर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, श्रीराम फाइनेंस और आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर हैं।

सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साख कारोबरा कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के स्टॉक बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक के शेयर आज 1.57 प्रतिशत चढ़ गए।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में था। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत चढ़कर 83.18 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,506.12 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

 

रिकवरी मोड में भारतीय करेंसी

शुक्रवार को रुपया ऑल-टाइम लो पर बंद हुआ था। आज भारतीय करेंसी ने रिकवरी के साथ कारोबार शुरू किया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.66 पर खुली और 83.65 के शुरुआती उच्च स्तर को छू गई, जो पिछले बंद से 5 पैसे की बढ़त दर्शाता है। पिछले सत्र यानी शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.70 पर बंद हुआ।