Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : भारतीय शेयर बाजार में 5 दिन की तेजी रूकी सेंसेक्स 66900 और निफ्टी 19700 के पार


 नई दिल्ली, । आज शेयर बाजार में तेजी का दौर थम गया है। आज इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई। आज शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 171.62 अंक गिरकर 66,925.82 अंक पर आ गया। इसी के साथ एनएसई निफ्टी 48.6 अंक गिरकर 19,784.55 पर आ गया।

कौन-कौन है टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में भारतीय स्टेट बैंक, सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक में बढ़त देखी गई। वहीं, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फाइनेंस और नेस्ले में गिरावट देखी गई।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में टोक्यो और शंघाई गिरावट में कारोबार कर रहे थे।जबकि सियोल और हांगकांग हरे निशान में थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए हैं।

कच्चे तेल के भाव

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत बढ़कर 79.55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एफपीआई की ओर से बुधवार के सत्र में 1,165.47 करोड़ की खरीदारी की गई है।

बुधवार को कैसा था बाजार

रिकॉर्ड तोड़ रैली के बाद बुधवार को सेंसेक्स 302.30 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर नए हाई के साथ 67,097.44 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। यह 83.90 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,833.15 अंक पर बंद हुआ।

रुपये में आई गिरावट

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 82.05 पर आ गया। बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.10 पर बंद हुआ था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का डिमर्जर

गुरुवार को एनएसई में एक एक विशेष प्री-ओपन सत्र आयोजित किया गया है। रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के डि मर्जर के बाद इसका नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रखा जाएगा।

भारत की विकास दर

एशियन डेवलपमेंट बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास दर के अनुमान को 6.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। ऐसा माना जा रहा है कि अगले वित्त वर्ष में से भारत की जीडीपी 6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।