Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

UP :हरदोई में तालाब में डूबने से चार बच्‍चों की मौत अख‍िलेश यादव ने मण‍िपुर ह‍िंंसा को लेकर BJP को घेरा


लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजनीति में उथल-पुथल, शिक्षा, चिकित्सा, अपराध, बिजनेस, सोशल मीडिया पर वायरल टिप्पणियां, मानसून की जानकारी, रेलवे, यूपी के सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरें आपको इस ब्लॉग में मिलेंगी…

20 July 2023

1:17:16 PM

ट्रेलर की चपेट में आने से छात्रा घायल

बस्ती के डुमरियागंज मार्ग पर मोहम्मदनगर पड़ाव के पास विद्यालय जा रही छात्रा ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। सोनहा थाना क्षेत्र के कटरिया नानकार निवासी शालिनी 16 पुत्री हेमराज संत कबीर शंकर दास इंटर कालेज मोहम्मदनगर में कक्षा 11 में पढ़ती है। सुबह वह घर से पैदल ही स्कूल जा रही थी। विद्यालय से पहले ट्रेलर की चपेट में आकर घायल हो गई

1:16:18 PM

युवक का हाथ पैर बंधा मिला शव

बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के जीवपुर गांव निवासी एक युवक का घर में ही आज सुबह हाथ पैर बधा शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंची दुबौलिया पुलिस शव‌ को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके पति को हिरासत में लिया है।

1:15:50 PM

बस्ती में पुल से गिरने से एक की मौत

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के कलवारी मुस्तहकम गांव निवासी सुशील उर्फ मलखान चौधरी 40 वर्ष की घर से थोड़ी दूरी पर पुल से गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस व फोरेंसिक टीम।

1:15:17 PM

आज शाम तक देवरिया पहुंचेगा बलिदानी कैप्टन का पार्थिव शरीर, गांव में लोग दुखी

सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने से बलिदान हुए कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार की शाम तक पैतृक गांव बरडीहा (लार) में पहुंचेगा। लोग पार्थिव शरीर के आने के इंतजार में टकटकी लगाए हैं। दरवाजे पर दादा को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंच रहे थे। उनका अंतिम संस्कार भागलपुर में किया जाएगा। सियाचिन में लगी आग मे लाल कैप्टन अंशुमान सिंह बलिदान हो गए।

12:42:06 PM

हरदोई में तालाब में डूबकर चार बच्‍चों की मौत

हरदोई के पचदेवरा क्षेत्र के मैकपुर कुरारी गांव में खेत की तरफ गए चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद चारों के शवों को तालाब से बाहर न‍िकाला।

12:41:05 PM

अगवा पत्नी का सुराग न मिलने पर पति ने किया आत्मदाह का प्रयास

Agra Latest News: अगवा पत्नी को पुलिस द्वारा बरामद नहीं करने से क्षुब्ध पति ने कलक्ट्रेट में आत्मदाह करने का प्रयास किया। सैंया के गांव वीरई निवासी राधेश्याम का आरोप है कि दो सितंबर 2021 की रात आम का नगला अलीगढ़ निवासी छोटू उसके मामा नरेंद्र ने पत्नी का अपहरण कर लिया था। पुलिस गुमशुदगी दर्ज करने के बाद शांत बैठी है। पत्नी को बरामद करने का प्रयास नहीं कर रही है। वह पौने तीन वर्ष से भटक रहा है।

12:39:18 PM

अधिवक्ता ने दारोगा को मारा थप्पड़

जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद : उत्तर थाना क्षेत्र के रेहना की पुलिया के पास गलत दिशा में जाने से रोकने पर सदर तहसील के बाइक सवार अधिवक्ता युवराज दिग्विजय सिंह यातायात पुलिस के सिपाही रविंद्र उपाध्याय व दारोगा पूरन सिंह गौतम से भिड़ गए, साथ ही दारोगा के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ी। पुलिस आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

12:35:55 PM

सकल समाज ने विरोध स्वरूप निकाली शांति रैली

Agra News: कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में आज सकल जैन समाज ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध स्वरूप शांति रैली निकाल रहा है। मुनि सुधासागर महाराज के आह्वान पर निकाली जा रही इस रैली में जैन समाज के लोग एमडीएम इंटर कॉलेज पर जुटे और जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंच रहे हैं। प्रदर्शन में महिलाएं पीले और पुरुष सफेद वस्त्र पहनकर और अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर शामिल हुए।

12:02:16 PM

सीएम योगी ने 700 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति-पत्र

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित 700 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितर‍ित क‍िए।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों पर चयनित 700 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में…
https://t.co/VkIqGaKLEd

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 20, 2023

10:44:40 AM

रामपुर: हल्द्वानी की दुर्गा कार्की की थी भोट में सड़क किनारे मिली लाश

भोट थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिली युवती के शव की पहचान हो गई है। मृतका हल्द्वानी उत्तराखंड की रहने वाली थी। वह 18 जुलाई से लापता थी। स्वजन ने उसकी वहां मुखानी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

10:15:27 AM

बदायूं: खतरे के निशान से 91 सेमी ऊपर पहुंची गंगा

गंगा में उफान बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को पानी दो सेमी और ऊपर पहुंच गया। गंगा ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। अब गंगा खतरे के निशान से 91 सेमी ऊपर बहने लगी है। कछला में मीटर गेज 162.91 मीटर है, जबकि खतरे का निशान 162 मीटर है।

10:00:20 AM

कन्नौज: ट्रक से भिड़ी कार महिला की मौत, पति और पुत्र घायल

नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कर सवार महिला की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।
गुरसहायगंज कोतवाली की जसोदा चौकी क्षेत्र के गांव हजरतपुर के सामने नेशनल हाइवे पर कन्नौज की तरफ जा रही कर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में बनारस जिला के पोस्ट लंका बी34/ 34 c सरायनंदा खोजवान बाजार निवासी 38 वर्षीय शिप्रा सोनी पत्नी सतीश कुमार की मौके पर मौत हो गई। वही सतीश कुमार उनका आठ वर्षीय पुत्र विकास घायल हो गए। सूचना मिलने पर जसोदा चौकी पुलिस ने जिला अस्पताल घायलों को भेजा। पुलिस ने हादसे का शिकार हुए परिवार को पुलिस ने फोन पर दी सूचना।

9:59:27 AM

UPPSC द्वारा चयनित 700 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे सीएम योगी

CM योगी आज UPPSC द्वारा चयनित 700 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। सुबह ग्यारह बजे से लोकभवन में कार्यक्रम होगा।

9:58:01 AM

मथुरा: ट्रेन में बम की सूचना से खलबली, दो घंटे चेकिंग

हजरत निजामुद्दीन से हैदराबाद जा रही दक्षिण एक्सप्रेस में बुधवार रात बम रखे होने की सूचना मिली। ट्रेन रात 12,57 बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
पुलिस, जीआरपी ने बम निरोधक दस्ते के साथ ट्रेन में चेकिंग की। एसपी सिटी एमपी सिंह की अगुवाई में दो घंटे चली चेकिंग के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु ट्रेन में नहीं मिली। रात 2.55 बजे ट्रेन को रवाना किया गया।

9:57:32 AM

रायबरेली: सर्पदंश से दो की मौत नौ की हालत गंभीर

बुधवार की देर रात जिले के अलग-अलग घरों में रहने वाले 11 लोगों को सर्प ने डस लिया जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो बालकों की मौत हो गई जबकि नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है।