Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market : हरे निशान पर खुला पर बाद में आई गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी में जारी उतार-चढ़ाव


नई दिल्ली। 2 जुलाई 2024 को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले हैं। बीते सत्र में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप नए उच्चतम स्तर पर बंद हुए थे।

आज सेंसेक्स 186.26 अंक या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 79,662.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 57.00 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़कर ट्रेड कर रहा है।

बेंचमार्क सूचकांक तेजी के साथ खुले और सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए, लेकिन जल्द ही मुनाफावसूली सामने आई, सूचकांक ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे।

बीएसई सेंसेक्स 77.93 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,398.26 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 25.65 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 24,116.30 अंक पर आ गया।

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग मंगलवार को सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए।

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि भारत का सकल जीएसटी संग्रह जून में 8 प्रतिशत बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये हो गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत चढ़कर 86.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 426.03 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.51 पर खुला और शुरुआती सौदों में ग्रीनबैक के मुकाबले 83.56 पर कारोबार कर रहा था, जो इसके पिछले बंद स्तर से 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे टूटकर 83.44 पर बंद हुआ।