Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market: हरे निशान पर जारी है बाजार में कारोबार, सेंसेक्स 200 और निफ्टी 59 अंक चढ़ा


नई दिल्ली। 10 अप्रैल 2024 (बुधवार) को शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। मंगलवार को दोनों सूचकांक ने नया रिकॉर्ड बनाया।

 

आज सेंसेक्स 200.68 अंक या 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 74,884.38 अंक पर खुला। निफ्टी भी 59.20 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22,702.00 अंक पर पहुंच गया।

निफ्टी टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोल इंडिया के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि डिविस लैब्स, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, सन फार्मा और अपोलो हॉस्पिटल के स्टॉक लाल निशान पर हैं।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

बाजार में हाल ही में एक महत्वपूर्ण स्वस्थ प्रवृत्ति मिडकैप और स्मॉलकैप की तुलना में मौलिक रूप से मजबूत लार्जकैप का बेहतर प्रदर्शन है। यह प्रवृत्ति बाजार को स्वस्थ बना रही है और इसलिए, इसे जारी रखने की क्षमता है।

 

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में तेजी देखने को मिली है। वहीं, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो के शेयर लाल निशान पर हैं।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई में गिरावट रही जबकि हांगकांग बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को अधिकतर लाभ के साथ समाप्त हुआ।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत चढ़कर 89.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 593.20 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.23 पर खुली। इसके बाद में शुरुआती कारोबार में यह 83.16 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट रुख के साथ 83.31 पर बंद हुआ।