Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market : हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 60 और निफ्टी 30 अंक बढ़े


नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सीमित दायरे में बंद हुआ है। आज सुबह बाजार तेजी के साथ खुला था। इसके बाद बाजार में सीमित दायरे में कारोबार करने लगा। बाजार के दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, आईटी इंडेक्स भी 0.5 फीसदी गिरा। जबकि, ऑटो, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.7 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

आज सेंसेक्स 63.47 अंक या 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 71,721.18 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 33.05 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 21,651.75 अंक पर बंद हुआ।

उम्मीद की जा रही है कि तिमाही नतीजों का बाजार पर असर पड़ेगा।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और बीपीसीएल के स्टॉक बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचयूएल और एलएंडटी लाल निशान पर बंद हुए।