नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट के अच्छे संकेतों ने भारतीय बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। फेड के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325.08 अंक या 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 83,509.88 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 106.00 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,521.80 अंक पर ट्रेड कर रहा है।