Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market Open: बाजार में शुरू हुई हल्की बढ़त के साथ कारोबार,


नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले डेढ़ महीने से काफी उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला था। पिछले दो सप्ताह से बाजार में भारी गिरावट आई। इस गिरावट के कारण निवेशकों को करीब 50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पिछले सत्र में लार्जकैप के शेयरों में शुरू हुई बिकवाली ने नए पुराने निवेशकों को डरा दिया।

शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज आज हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले दो सत्रों से बाजार में भारी करेक्शन देखने को मिला था। ऐसे में आज की बढ़त ने निवेशको को राहत दिया है। ब्लूचिप्स कंपनियों के शेयर में तेजी और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा खरीदारी के कारण बाजार में तेजी आई। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

पिछले दो कारोबारी सत्र में हुए हैवी करेक्शन के बाद आज स्टॉक मार्केट के दोनों सूचकांक में हल्की तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी और घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा हो रही खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254.5 अंक चढ़कर 77,945.45 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी भी 86.25 प्वाइंट की तेजी के साथ 23,645.30 अंक पर ट्रेड करने लगा। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिर गया।