Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market Open: सोमवार को लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 129 अंक गिरा


 नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर ओपन हुआ है। बीएसई का सेंसेक्स 129.94 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के बाद 81,053.99 स्तर पर खुला है। वहीं, एनएसई का निफ्टी 36.40 अंक या 0.15 की गिरावट के बाद 24,815.80 स्तर पर खुला है।

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी फंडों की निकासी के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 281.74 अंक गिरकर 80,902.19 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 81.45 अंक गिरकर 24,770.70 पर आ गया।