नई दिल्ली। गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। आज भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी बैठक में लिये गए फैसलों का एलान करेंगे। निवेशक एमपीसी बैठक के फैसलों पर नजर रख रहे हैं।
आज सेंसेक्स 209.53 अंक या 0.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,361.53 अंक पर खुला। निफ्टी 60.30 अंक या 0.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,990.80 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी पर लगभग 1875 शेयर हरे और 557 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, एसबीआई, एनटीपीसी और एमएंडएम के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईटीसी, नेस्ले, एचडीएफसी लाइफ और हिंडाल्को लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।