Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market Open: चुनावी नतीजों से पहले लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 416 और निफ्टी 125 अंक फिसला


नई दिल्ली। 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग होने वाली है। वहीं, 4 जून को चुनाव के नतीजों का एलान होगा। वैसे एक्सपर्ट का कहना है कि नतीजों के बाद स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है।

 

अगर आज के शेयर बाजार की चाल देखें तो आप बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी रही।

एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से भी शेयर बाजार में गिरावट आई।

आज सेंसेक्स 416.1 अंक गिरकर 75,000 अंक से नीचे 74,754.35 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 125.9 अंक गिरकर 22,762.25 पर आ गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर टॉप गेनर रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग में गिरावट रही जबकि शंघाई लाभ के साथ कारोबार कर रहा था। मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत चढ़कर 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 65.57 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

भारतीय करेंसी में गिरावट

आज सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे गिरकर बंद हुआ है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.22 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.27 पर कारोबार करने के लिए आगे बढ़ी, जो अपने पिछले बंद स्तर से 9 पैसे की हानि दर्ज करती है।

मंगलवार को रुपया शुरुआती बढ़त गंवाकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे गिरकर 83.18 पर बंद हुआ।