Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market Open: सीमित दायरे में शेयर बाजार, सेंसेक्स 71 और निफ्टी 12 अंक लुढ़का –


नई दिल्ली। 30 जुलाई को शेयर बाजार के दोंनों सूचकांक सीमित दायरे में खुले हैं। सोमवार को भी बाजार ऑस-टाइम हाई के बाद सपाट पहुंच गया था।

सेंसेक्स 71.59 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 81,284.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 12 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,824.10 अंक पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं. दूसरी तरफ अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मास्यूटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और नेस्ले इंडिया लाल निशान पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे। अमेरिकी बाजारों में मामूली बढ़त रही और सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत गिरकर 79.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,474.54 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

सीमित दायरे में रुपया

विदेशी मुद्रा व्यापारियों के अनुसार क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से रुपये को समर्थन मिला, लेकिन विदेशों में मजबूत डॉलर ने भारतीय करेंसी के लाभ को सीमित कर दिया। जुलाई महीने के अंत में डॉलर की मांग के साथ-साथ विदेशी मुद्रा के बहिर्प्रवाह ने भी रुपये को सीमित दायरे में रखा।

आज सुबह 9.45 बजे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.73 पर स्थिर कारोबार करता रहा।