Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market Open: बाजार के गिरावट पर लगी ब्रेक, हरे निशान पर खुला सेंसेक्स और निफ्टी


नई दिल्ली। शेयर बाजार में हो रही पिछली गिरावट पर अब ब्रेक लगा है। आज शुरुआती कारोबार में दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले हैं। जबकि, पिछले सत्रों में बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। बाजार में आई गिरावट की वजह वैश्विक बाजार के कमजोर संकेत औक विदेशी निवेशकों की निकासी थी। इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजों का भी असर शेयर बाजार पर पड़ा है।

शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले हैं। पिछले कुछ सत्रों से वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ता है। बता दें कि शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले पर चंद मिनट के बाद निफ्टी सीमित दायरे में कारोबार करने लगा।

ब्लूचिप्स कंपनियों के शेयर में बिकवाली के कारण भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। जब भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता है तो इसका असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ता है। फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो जाता है।