नई दिल्ली,। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बाजार सुबह खुलते ही धड़ाम हो गया। सेंसेक्स सुबह 56,720.32 अंक पर खुला था, जो पिछले 58,152.92 अंक के बंद से बहुत ज्यादा कम था। करीब 9:30 बजे बीएससी के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स की 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सिर्फ टीसीएस इकलौता ऐसा शेयर था, जो हरे रंग पर कारोबार करता दिखा।
इसके बाद, करीब 12:30 बजे सेंसेक्स में 1273.01 अंक की गिरावट दिखी, जिसके साथ ही यह 56,879.91 अंक पर दिखा। इस दौरान टीसीएस और सन फार्मा हरे रंग से साथ कारोबार करते दिखे जबकि बाकी सभी लाल रंग के साथ कारोबार कर रहे थे। बैंकों के शेयरों पर काफी दबाव नजर आया।
वहीं, निफ्टी सुबह 17,076.15 अंक पर खुला था, जिसके बाद यह 16,916.55 अंक के सबसे निचले स्तर पर भी दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक यह 353.45 अंक या 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ 17,021.30 अंक पर कारोबार कर रहा था। टीसीएस और सन फार्मा यहां भी मुनाफे में कारोबार कर रहे थे।