Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market Today: फेडरल रेट कट का नहीं दिखा बड़ा असर, सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त


नई दिल्ली। Opening Bell: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने गुरुवार देर रात नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की। हालांकि, इसका भारतीय शेयर बाजार पर कोई सकारात्मक असर नहीं दिखा। आज यानी शुक्रवार (8 नवंबर, 2024) को दोनों प्रमुख सूचकांक- सेंसेक्स और निफ्टी नरमी के साथ खुले। सेंसेक्स में मामूली बढ़त दिखी, वहीं निफ्टी लाल निशान में था।

शुरुआती ट्रेडिंग में बीएसई सेंसेक्स 28 अंकों यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 79,569 पर था। निफ्टी 50 इंडेक्स 22 अंकों यानी 0.09 प्रतिशत की फिसलकर के साथ 24,176 पर कारोबार करता दिखा। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें, तो सेंसेक्स 836.34 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरकर के साथ 79,541.79 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 284.67 अंक यानी 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 24,199.35 पर बंद हुआ था।

आज निवेशकों की नजर कई बड़ी कंपनियों के तिमाही के नतीजों पर भी रहेगी। इनमें टाटा मोटर्स, एसबीआई, आरती इंडस्ट्रीज, अशोक लीलैंड, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, एमआरएफ और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियां शामिल हैं।