Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

Share Market Today: हरे निशान में ट्रेड कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी, किन शेयरों में हो रही खरीदारी?


नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को तेजी दिखी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 460.38 अंक यानी 0.56 फीसदी अंक चढ़ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 138.80 अंक यानी 0.56 प्रतिशत चढ़कर 25,103.05 पर पहुंच गया।

भारत का शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ खुला। आज ग्लोबल इक्विटी मार्केट में सकारात्मक रुख दिखा। साथ ही बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। इसका बाजार पर सकारात्मक असर दिख रहा है। एशियाई बाजारों में टोक्यो शंघाई और सियोल हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि हांगकांग में गिरावट का रुख था। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ था।

शेयर मार्केट में तेजी की वजह

आज ग्लोबल इक्विटी मार्केट में सकारात्मक रुख दिखा। साथ ही, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई। इसके चलते भारतीय स्टॉक में तेजी दिखी।