नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को हरे निशान में शुरुआत की। इससे पहले लगातार तीन सत्रों से स्टॉक मार्केट लाल निशान में खुला था। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 250 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 79,746 पर खुला। वहीं, निफ्टी 50 का आगाज 84.5 अंक यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 24,225 अंकों पर हुई।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले शेयरों में भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावर ग्रिड में सबसे ज्यादा बढ़त दिखी। वहीं, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
आज इन कंपनियों के जारी होंगे Q2 रिजल्ट
3एम इंडिया लिमिटेड, बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड, बॉश लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड, एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (न्याका), रेलिगेयर एंटरप्राइजेज लिमिटेड, सुला वाइनयार्ड्स लिमिटेड मंगलवार,12 नवंबर 2024 को अपने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।