Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

Share Market: सीमित दायरे के साथ शुरू हुआ बुधवार का कारोबार, सेंसेक्स 11 और निफ्टी 6 अंक फिसला


नई दिल्ली। 21 अगस्त (बुधवार) को शेयर बाजार में कारोबार सीमित दायरे पर शुरू हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुए थे। वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों की वजह से बाजार सपाट कारोबार कर रहा है।

आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 11.77 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 80,791.09 अंक पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 6.15 अंक या 0.02 की गिरावट के साथ 24,705.00 अंक पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में तेजी जारी है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में टोक्यो, शंघाई, हांगकांग और सियोल बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत गिरकर 77.09 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को 1,457.96 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को 2,252.10 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपये में गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 83.79 पर कमजोर खुला और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.84 तक गिर गया, जो पिछले दिन के 83.77 के बंद स्तर से 7 पैसे कम है।

मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 83.77 पर बंद हुआ।

डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 101.31 पर कारोबार कर रहा था।