नई दिल्ली। शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है। पिछले हफ्ते सभी सत्रों में बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में तेजी और एशियाई बाजारों से मिल रहे पॉजिटिव संकेतों ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया। डॉमेस्टिक संस्थागत निवेशकों ने भी निवेश किया है, जिससे बाजार में तेजी आई है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 462.45 अंक की तेजी के साथ 79,864.74 अंक पर कारोबार रहाहै। निफ्टी 112.1 अंक चढ़कर 24,292.90 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
शेयर बाजार के दोनों सूचकांक आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। पिछले हफ्ते बाजार सभी सत्रों में गिरकर बंद हो रहा था। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेत ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की। आज के टॉप गेनर स्टॉक में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हैं। आज डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट खुला है।
आज के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर शेयर रहे। तिमाही नतीजों के बाद बैंक के शेयर 3 फीसदी का उछाल आया है। इसके बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नॉलजी, एशियन पेंट्स और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर में तेजी के साथ कारोबार रहा है। वहीं, जेएसडब्लू स्टील, लार्सन एंड टरबो, पावर ग्रिड और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।