शिमला/। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिमला में केंद्र सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी देश भर के लाभार्थियों से बातचीत की। साथ ही पीएम मोदी ने करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा आज मेरे जीवन में एक विशेष दिवस भी है और उस विशेष दिवस पर इस देवभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। पीएम ने कहा किअभी देश के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया। मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए, भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूं।
-
पीएम मोदी बोले- भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है
पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत वासियों के सामर्थ्य के आगे कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। आज भारत में रिकार्ड विदेशी निवेश हो रहा है। आज भारत रिकार्ड एक्सपोर्ट कर रहा है।
-
आज मदद के लिए हाथ बढ़ाता है भारत- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने शिमला में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जब मैं आपके बीच आता था, तो कहता था कि भारत दुनिया से आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करेगा। आज भारत मजबूरी में दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाता है। आज भारत मदद के लिए हाथ बढ़ाता है।
-
पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना
शिमला में पीएम मोदी ने कहा कि पहले अटकी लटकी भटकी योजनाओं, भाई-भतीजावाद, घोटालों के बारे में बात की जाती थी, लेकिन आज बात सरकारी योजनाओं से लाभ के बारे में होती है।
-
एम मोदी बोले- हम नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे
PM मोदी ने कहा हमारे देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई है। अपना-अपना वोटबैंक बनाने की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं, नए भारत को बनाने के लिए काम कर रहे हैं। हमने शत प्रतिशत लाभ, शत प्रतिशत लाभार्थी तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, लाभार्थियों के सैचुरेशन का प्रण लिया है। शत प्रतिशत सशक्तिकरण यानि भेदभाव खत्म, सिफारिशें खत्म, तुष्टिकरण खत्म। शत प्रतिशत सशक्तिकरण यानि हर गरीब को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ।
-
हमारी सरकार ने कई स्थायी समाधान किए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि पीएम आवास योजना हो, स्कालरशिप देना हो या फिर पेंशन योजनाएं, टेक्नोलाजी की मदद से हमने भ्रष्टाचार की गुंजाइश को कम से कम कर दिया है। जिन समस्याओं को पहले स्थाई मान लिया गया था, हम उसके स्थाई समाधान देने का प्रयास कर रहे हैं।
-
वर्ल्ड बैंक करता है भारत के बिजनेस की चर्चा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब वक्त बदल चुका है। आज चर्चा होती है सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ की। आखिरी घर तक पहुंचने का प्रयास होता है। दुनिया में आज भारत के स्टार्ट अप की चर्चा होती है। वर्ल्ड बैंक भी भारत के इज ऑफ डूइंग बिजनेस की चर्चा करता है।
-
अनाथ बच्चों की देखभाल का निर्णय हमारी सरकार ने किया- पीएम
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया था, ऐसे बच्चों का जिम्मा संभालने का अवसर मुझे मिला है। ऐसे हजारों बच्चों की देखभाल का निर्णय हमारी सरकार ने किया, कल उन्हें मैंने कुछ पैसे भी चेक के माध्यम से भेज दिए।
-
कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि अभी देश के करोड़ों किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया। मेरा संकल्प है कि हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए, भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूं।
-
10 करोड़ से अधिक किसानों को मिले पैसे- प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, अभी देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर हो गया, पैसा उनको मिल भी गया। आज मुझे शिमला की धरती से देश के 10 करोड़ से भी ज्यादा किसानों के खाते में पैसे पहुंचाने का सौभाग्य मिला है।
-
रकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर रहे पीएम मोदी
-
पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से कर रहे संवाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिमला में रिज के मैदान से वर्चुअल माध्यम की मदद से लद्दाख में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करते हुए।
-
लाभार्थियों से बात कर रहे पीएम मोदी
केंद्र में भाजपा सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। यह कार्यक्रम शिमला के रिज मैदान में हो रहा है।
-
जनसभा में बोले हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार का देश में 8 साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। देवभूमि हिमाचल में पधारने पर मैं आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूं। जितना स्नेह आप हिमाचल के लोगों से करते हैं उतना ही स्नेह हिमाचल के लोग भी आपसे करते हैं।
-
मला के रिज मैदान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिमला के रिज मैदान में पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। कुछ ही देर में प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।
-
पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया स्वीकार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला में अपने रोड शो के दौरान गाड़ी से नीचे उतरकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान लोगों प्रधानमंत्री पर फूल बरसाए।
-
पीएम मोदी ने शिमला में किया रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिमला में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फूल बरसाए। प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में शिमला के रिज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
-
शिमला के रिज मैदान में पहुंचे भारी तादात में लोग
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बड़ी संख्या में लोग रिज मैदान में पहुंचे हैं। अब से थोड़ी देर बाद पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
-