Latest News खेल

Ind vs SA 3rd T20I : दक्षिण अफ्रीका को लगा छठा झटका, क्लासेन 29 रन बनाकर हुए आउट


नई दिल्ली, । Ind vs SA 2nd T20I Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में प्रोटियाज कप्तान तेंबा बावुमा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रुतुराज गायकवाड़ के 57 और इशान किशन के 54 रनों की पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत तेंबा बावुमा और रीजा हैंड्रिक्स ने की। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना लिए हैं। 

दक्षिण अफ्रीका की पारी, मिलर ने बनाए 3 रन

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 23 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। कप्तान बावुमा को 8 रन के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल ने आवेश खान के हाथों कैच कराया। दूसरे विकेट के रूप में हैंड्रिक्स को हर्षल पटेल ने चहल के हाथों कैच कराया। उन्होंने 23 रन की छोटी सी पारी खेली। तीसरे विकेट के रुप में 1 रन के निजी स्कोर पर डुसेन आउट हुए और उन्हें चहल ने पंत के हाथों कैच कराया। प्रीटोरियस को चहल ने 20 रन के स्कोर पर पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। डेविड मिलर ने महज 3 रन की पारी खेली और हर्षल पटेल का शिकार बने। छठे विकेट के रूप में टीम की आखिरी उम्मीद क्लासेन आउट हुए। उन्हें 29 रन के निजी स्कोर पर चहल ने अक्षर के हाथों कैच कराया।