चौपाल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम करीब सात बजे मंढाह लाणी में देव राज के चूल्हे से भड़की चिंगारी से उसके ढाबे में आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने समीप के अन्य तीन ढाबों को भी चपेट में ले लिया। तेज हवाओं के कारण आग ने रौद्र रूप ले लिया और एक ढाबे के किनारे सड़क पर खड़ी एक कार और बाईक को भी चपेट में लेकर पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चौपाल केवल सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम व दमकल विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंचा व तेज हवाओं से उठ रही आग की लपटों पर काबू पा लिया। लेकिन इससे पहले ही आग अपना तांडव दिखा चुकी थी। जिस स्थान पर यह घटना हुई है, उस स्थान से चूड़धार के लिए पैदल यात्रा शुरू होती है। यात्रा के सीजन के दौरान इन ढाबों में काफी भीड़ रहती है, लेकिन मौसम खराब होने के कारण ढाबे जल्दी बंद हो गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज हवाओं के कारण आग फैल गई थी कि ढाबों के अंदर से एक बर्तन तक भी नहीं निकाला जा सका।