News TOP STORIES नयी दिल्ली महाराष्ट्र राष्ट्रीय

Shraddha Murder: श्मशान घाट के पास मिला शव का टुकड़ा कहीं श्रद्धा का तो नहीं? बड़े खुलासे


नई दिल्ली/गुरुग्राम, । मुंबई की युवती श्रद्धा वकार की हत्या को लेकर दिल्ली पुलिस की जांच जारी है। इस बीच रोजाना कोई न कोई चौंकाने वाला खुलासा हो रहा है।  जांच के दौरान बुधवार को भी छतरपुर एन्क्लेव इलाके के जंगलों के अलावा एमबी रोड के 100 फुटा, धान मिल कंपाउंड के पीछे और श्मशान घाट के पास नाले के आसपास शव के टुकड़ों की तलाश की गई। इस बीच 100 फुटा रोड स्थित श्मशान भूमि के पास से शव का एक टुकड़ा मिला है। पुलिस के मुताबिक यहां कुल्हे का हिस्सा मिला है और महिला का है। इसकी भी जांच की जाएगी।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, श्रद्धा की हत्या का आरोपित गुस्सैल होने के साथ-साथ काफी शातिर किस्म का है। शार्ट टेंपर वाला आफताब बहुत जल्द आपा खो देने वाला लग रहा है। बता दें कि आफताब अपनी गर्लफ्रेंड से मारपीट करता था, यह खुलासा श्रद्धा के दोस्त भी कर चुके हैं।

1. गुरुग्राम के काल सेंटर से निकाला गया था आफताब

पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि उसने गुरुग्राम के एक काल सेंटर में भी नौकरी की थी। यहां महिला कर्मचारियों के साथ अभद्रता करता था। कई-कई दिन बिना अवकाश लिए गायब हो जाता था। इस वजह से उसे काल सेंटर से निकाल दिया गया था।

2. डॉक्टर से बोला था झूठ

पुलिस इस काल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर आफताब के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद जख्मी हाथ का आफताब ने स्थानीय डाक्टर अनिल कुमार से इलाज कराया था। उसने डाक्टर को बताया था कि वह आइटी कंपनी में काम करता है।

3. 100 फुटा रोड से भी मिला है एक टुकड़ा

पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान 100 फुटा रोड स्थित श्मशान भूमि के पास से शव का एक टुकड़ा मिला है, जो किसी महिला का है। पुलिस के मुताबिक यहां कुल्हे का हिस्सा मिला है। हालांकि, आफताब अभी तक सारे टुकड़े महरौली के जंगल में ही फेंके जाने की बात कह रहा है। ऐसे में यह टुकड़ा श्रद्धा के शव का है या नहीं यह स्पष्ट कह पाना अभी मुश्किल है। पुलिस अधिकािरयों का कहना है कि फोरेंसिक जांच के लिए इस टुकड़े को भी भेजा गया है।

4.   ब्लोअर टार्च से जलाया था चेहरा और हाथ

आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के साथ ही लगातार सुबूत मिटाने का प्रयास भी कर रहा था। इसके लिए उसने श्रद्धा के चेहरे, हाथों, कलाइयों और अंगुलियों को फेंकने से पहले ब्लोअर टार्च से बुरी तरह से जलाया था। इसके लिए वह ब्लोअर टार्च महरौली मार्केट से खरीद कर लाया था। जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया था, ताकि श्रद्धा के नाखून से डीएनए जांच के लिए किसी तरह का सैंपल न जुटाया जा सके। उसे इंटरनेट मीडिया से इस संबंध में जानकारी मिली थी।

5. अज्ञात जगह चला गया आफताब का परिवार

श्रद्धा वालकर की हत्या के बाद शव के साथ बर्बरता करने वाले आफताब अमीन पूनावाला का परिवार पुलिस को बिना बताए अज्ञात स्थान पर चला गया है। मानिकपुर पुलिस (पालघर) ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक मानिकपुर पुलिस द्वारा जब आफताब को वसई बुलाकर पूछताछ की गई थी। उसी समय आफताब का परिवार किसी अज्ञात स्थान पर चला गया था।

6. आफताब के स्वजन को था हत्या का अंदाजा

पुलिस का कहना है कि आफताब के स्वजन को भी श्रद्धा की हत्या किए जाने का अंदाजा हो गया था। यही वजह है कि वे पुलिस व आसपास के लोगों को कुछ भी बताए बिना अज्ञात स्थान पर छिपकर रहने लगे। जांच में पता चला है कि नई जगह शिफ्टिंग के समय आफताब भी घर गया था। वहां से अपना कुछ सामान भी लेकर आया था। जांच में यह भी पता चला है कि मानिकपुर पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए पहला समन जारी किए जाने के बाद ही परिवार शिफ्ट हो गया था। पुिलस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

7. श्रद्धा के खाते से 54 हजार निकालकर फंसा

आफताब के झूठ का पर्दाफाश उसके आनलाइन रुपये ट्रांसफर करने की वजह से हुआ। उसने 26 मई को श्रद्धा के खाते से अपने खाते में 54 हजार रुपये भेजे थे। उसने पुलिस को बताया था कि वह श्रद्धा के मोबाइल फोन का पासवर्ड जानता था। इसलिए उसने मोबाइल से यह पैसे अपने खाते में डाल लिए। इस दौरान श्रद्धा के मोबाइल की लोकेशन महरौली थाना क्षेत्र में निकली है।

8. महाराष्ट्र पुलिस को भी किया था गुमराह

पुलिस के मुताबिक आफताब अपराध करने के बाद भी श्रद्धा के एटीएम और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करता रहा था। श्रद्धा से जुड़े तमाम सुबूतों को मिटाकर आफताब दिल्ली और महाराष्ट्र की पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने मामले की सच्चाई तक पहुंचने के लिए जिन डिजिटल सबूतों को ट्रेस किया, उन्हें भी वह पहले ही छोड़ चुका था।

9. करता रहा श्रद्धा के सोशल मीडिया का इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस की जांच और पूछताछ में यह भी पता चला है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपित आफताब लगातार उसके सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता रहा, जिससे पुलिस के साथ उसके जानकारों को भी गुमराह किया जा सके।