Latest News खेल

Shubhman Gill: तेज गेंदबाजों के आगे ढेर हुए महारथी, तब गली में क्रिकेट खेल रहा बच्चा बोला,


आगरा, भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubhman Gill) का टैलेंट बड़े ही रोचक ढंग से सामने आया था। करीब नौ वर्ष पूर्व नेशनल क्रिकेट एकेडमी (National Cricket Academy) एनसीए का चंडीगढ़ में तेज गेंदबाजों का कैंप लगा हुआ था, लेकिन उनका सामना करने को कोई अच्छा बल्लेबाज नहीं मिल रहा था। गेंदबाजी कोच करसन घावरी (Karsan Ghavri) मैदान से बाहर आए और गली क्रिकेट खेल रहे बच्चों से पूछा कि कौन अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। एक लड़का राजी हुआ। वह आज दुनिया में शुभमन गिल के नाम से जाना जाता है।

 

पूर्व क्रिकेटर दीपक जैन। 

मंगलवार को पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आगरा आए पूर्व क्रिकेटर दीपक जैन ने “जागरण’ से यह किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि करसन घावरी उस समय एनसीए, बेंगलुरू में गेंदबाजी कोच थे। उन्होंने यह वाकया उन्हें बताया था। इसके बाद शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पंजाब के लिए वर्ष 2014 में अंडर-16 क्रिकेट खेला। पंजाब के लिए ही वर्ष 2017 में लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। वर्ष 2018 में हुए अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (Under 19 Cricket World Cup) में भारतीय टीम के उपकप्तान बने।

 

मैदान में छक्का जड़ते शुभमन गिल। 

जनवरी, 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए डेब्यू किया। हाल ही में हुए वेस्टइंडीज व जिम्बाब्वे दौरे पर बल्ले से उन्होंने चमक बिखेरी। उन्होंने बताया कि देश में क्रिकेट के प्रति बढ़ते क्रेज और युवाओं को मिलते एक्सपोजर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ ही बोर्ड आफ कंट्रोल फार क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) द्वारा प्रतिभाओं की तलाश मुख्य वजह हैं। बीसीसीआइ के स्काउट्स जगह-जगह जाकर छोटे-छोटे मैच देखते हैं और अच्छे खिलाड़ियों का चयन करते हैं। आइपीएल टीमें भी नेट सेशन के लिए खिलाड़ियों की तलाश करती हैं।

इसी तरह प्रवीण तांबे की खोज हुई थी। अगर हमारे समय आइपीएल होता तो हम भी पांच-छह वर्ष आइपीएल खेल लेते। दीपक जैन ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के आक्रामक बल्लेबाजी करने पर कहा कि यह अच्छा है। इससे टेस्ट में रिजल्ट आ रहे हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20 मनोरंजन के लिए ही खेले जाते हैं।

वर्षा होने पर ही टेस्ट ड्रा हो रहे हैं। दोनों टीमें जीत के लिए खेल रही हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज दीपक जैन ने राजस्थान के लिए रणजी ट्राफी में फरवरी, 1986 में डेब्यू किया था। वह वर्ष 1986 में इंग्लैंड दौरे और वर्ष 1990 में न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में चुने गए थे। जैन वर्तमान में मुंबई में भारत पेट्रोलियम में जीएम हैं।

शुभमन गिल के बारे में

युवा भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का जन्म आठ सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्का में हुआ था। उनके पिता लखविंदर सिंह गिल किसान और मां कीरत गिल गृहणी हैं। उनकी बहन शहनील गिल सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय हैं। शुभमन गिल ने कम उम्र में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के साथ ही काफी लोकप्रियता भी हासिल कर ली है और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।

शुभमन गिल ने अपनी पहली सीरीज़ में ही पांच मैचों में 330 रन बनाकर एक रिकॉर्ड कायम किया था। शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Lakshman) को टीवी पर देखकर बड़े हुए हैं, जिससे उनके अंदर भी क्रिकेटर बनने की इच्छा जागृत हुई। वर्तमान में सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ डेटिंग को लेकर भी शुभमन चर्चाओं में हैं।