News TOP STORIES नयी दिल्ली पंजाब राष्ट्रीय

Sidhu Shooters Encounter: पुलिस ने अमृतसर में घेरे शूटर मनप्रीत और रूपा, 4 घंटे ताबड़तोड़ फायरिंग, दोनों गैंगस्टर ढेर


 अमृतसर। Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर मनप्रीत सिंह कुस्सा और जगरूप सिंह रुपा का चार घंटे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने अंत कर दिया। अटारी के पास भकना गांव में मुठभेड़ में दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली। सूत्रों के अनुसार दोनों गैंगस्टर ढेर कर दिए गए हैं। हालांकि,  इसकी आधिकारिक रूप से किसी ने पुष्टि नहीं की है। उधर, डीजीपी गौरव यादव मौके पर पहुंच गए हैं।

मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टरों के पास एके-47 जैसे आधुनिक हथियार थे, जिनकी मदद से वे लगातार पुलिस को चुनौती देते रहे। एनकाउंटर में तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं। एक निजी चैनल के पत्रकार को टांग में गोली लगी है, उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

इससे पहले दोनों तरफ से लगभग 100 राउंड गोलियां चली। पुलिस के कमांडो लगातार हवेली के भीतर घुसने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ते हैं गैंगस्टर फायरिंग शुरू कर देते। इसके बाद पुलिस की 2 गाड़ियां हथियार लेकर हवेली की तरफ पहुंची। मौके पर बख्तबंद वाहन

लगातार गोलाबारी कर रहे गैंगस्टर, हवेली में घुसने में छूटे पसीने

पाकिस्तानी सीमा के पास सुनसान इलाके में बनी एक पुरानी हवेली में गैंगस्टर मनप्रीत सिंह कुस्सा और जगरूप सिंह उर्फ रूपा खुद को छिपाए बैठे थे। गैंगस्टर यहां भारी मात्रा में हथियार लेकर छिपे बैठे हैं। गैंगस्टर के पास भारी मात्रा में गोलियां और हथियार होने के कारण अब बुलेट प्रूफ गाड़ी मंगवाई गई।

 

मनप्रीत और रूपा दोनों सिद्धू मूसेवाला को मारने वाले उन तीन शूटरों में शामिल थे, जिन्हें एक वीडियो फुटेज में पिछले दिनों मोगा में घूमते देखा गया था। पुलिस को इसकी भनक लगी तो हवेली को चारों तरफ से घेर लिया गया है। एनकाउंटर अभी जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।

 

इससे पहले, अमृतसर पुलिस की कई गाड़ियां भारत-पाक सीमा की तरफ एनकाउंटर साइट पर बैकअप टीम के तौर पहुंची हैं। ये गैंगस्टर भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े बताए जा रहे हैं। बता दें कि मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। उसने पिछले दिनों कथित रूप से एक आडियो जारी करके कहा था कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला की जान लेने का कोई अफसोस नहीं है।