Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अचानक रनवे पर आए कुत्ते ने बाधित की उड़ान, गो एयर की प्लेन ने टेक आफ से किया इंकार


 नई दिल्ली, लेह एयरपोर्ट से दिल्ली आने वाली गो एयर की एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरने से इंकार कर दिया। दरअसल रनवे पर अचानक एक कुत्ता आ गया था जिसकी वजह से यह  बवाल हुआ। एविएशन रेगुलेटर DGCA के अधिकारी ने बताया कि इसी एयरलाइंस की मुंबई-लेह उड़ान और श्रीनगर-दिल्ली उड़ान को भी तकनीकी खामियों के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

मंगलवार रात की है घटना

मंगलवार सुबह से लेकर रात तक गोएयर की विभिन्न उड़ानों के साथ कोई न कोई घटनाएं होती रहीं। इस एयरलाइन के एयरक्राफ्ट VT-WJJ आपरेटिंग फ्लाइट G8-226 (लेह-दिल्ली) के साथ रनवे पर कुत्ते के आने की वजह से यात्रा बाधित होने की घटना मंगलवार रात करीब 8.30 बजे घटी। इससे पहले इसी एयरलाइंस की GoAir A320 VT-WGA G8-386 (मुंबई लेह) को दिल्ली डायवर्ट किया गया और GoAir A320 VT-WJG G8-6202 (श्रीनगर-दिल्ली) को वापस श्रीनगर लाया गया।