Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

SII जुलाई में शुरू करेगा बच्चों के लिए नोवावैक्स शॉट का क्लीनिकल ट्रायल: सूत्र


  • भारत में ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन का एस्ट्राजेनिका की सहयोगी पुणे में स्थित देश की सबसे बड़ी दवा निर्माता कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट (SII) ने अब बच्चों की वैक्सीन बनाने का ट्रायल शुरू कर दिया है. सीरम इंस्ट्यूट ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दीं हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है अगले महीने यानि कि जुलाई में सीरम इंस्टीट्यूट नोवावैक्स वैक्सीन का बच्चों के ऊपर क्लीनिकल ट्रायल कर सकती है. इसके साथ ही, एएनआई ने यह भी बताया है कि सीरम इंस्टीट्यूट देश में सितंबर तक अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की कोरोना वैक्सीन की लांचिंग की उम्मीद कर रही है